18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी की पूर्व तैयारी शिविर शुरू
संवाददाता रणजीत जीनगर
जालोर :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, जालोर द्वारा 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी की पूर्व तैयारी हेतु 5 दिवसिय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय संघो के 80 स्काउट गाइड सम्मिलित हो रहे है। सी. ओ. स्काउट, एम. आर. वर्मा ने बताया की जिला स्तरिय जम्बूरी पूर्व तैयारी शिविर में राउमावि तवाव राउमावि वादनवाडी, राउमावि भूती डॉ. बी. आर. अम्बेडकर बाजावि भैंसवाड़ा, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कुल, वालेरा, सायला एवं सुबोध विद्या मन्दिर, जालोर के स्काउट गाइड भाग ले रहे है। सोमवार को शिविर में स्काउट गाइड को लोक नृत्य की तैयारी करवायी गई, जिसमें डॉ. बी. आर. अम्बेडकर बाभवि भैंसवाड़ा की गाइडस लोक नृत्य की तैयारी कर रही है और जम्बूरी के लिये मार्च पास्ट, कैम्प क्राफ्ट, रंगोली, झांकी प्रदर्शन, फूड प्लाजा, गैजेट्स आदि की तैयारियां कर रहे हैं।
सी.ओ. स्काउट एम. आर. वर्मा ने बताया की राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट
गाइड जम्बूरी में जिले के 300 स्काउट गाइड सम्मिलित होगें उनमें से माह नवम्बर में 75 स्काउट गाइड का जम्बूरी पूर्व तैयारी शिविर
और आयोजित किया जायेगा इस शिविर में कपिल मुदगल (महासचिव) स्थानीय संप जालोर, राज सिंह (स्काउटर) राउमावि बादनवाडी. सीता सुन्देशा (गाइडर) राउमावि सांफाड़ा, गंजा राम (स्काउटर) स्वामी विवेदानंद राजकीय मॉडल विद्यालय वालेरा सायला, प्रताप दास वैष्णव (स्काउटर) राउमावि तवाय भूमिका गहलोत (गाइडर) सुबोध विद्या मन्दिर जालोर, प्रशिक्षण दे रहे हैं।
Post a Comment