सिक्योरिटी कम्पनी के सीएमडी के जन्मदिन पर जवानों ने किया रक्तदान
जवानों का खून किसी को जीवनदान दे : एमएसएफ
संवाददाता रणजीत जीनगर
उदयपुर :- हमारे खून का एक कतरा यदि किसी को नया जीवनदान दे सके तो हमे ना केवल ख़ुद पर गर्व होगा, बल्कि हम जिस कम्पनी में रोजगार पाकर अपने घर-परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं उस कम्पनी परिवार को भी खुशी महसूस होगी। निजी सुरक्षा व्यवस्था में अव्वल एमएसएफ कम्पनी की साख भी बढ़ेगी। हम एक सामान्य सिक्योरिटी गार्ड हैं, हमारी मासिक आय उतनी नहीं कि हम किसी जरूरतमंद को आर्थिक सहयोग दे सकें। लेकिन आपदा के हालात या फिर किसी का जीवन रक्त के अभाव में अस्त हो रहा है तो हम हमारे खून का हर कतरा उस जरूरतमंद के जीवन को बचाने के लिए न्योछावर करने को तैयार हैं। आज हमें अपनी कम्पनी के सीएमडी श्रीमान जी पी सिंह सर के जन्मदिन पर रक्तदान करते हुए हर्ष की अनुभूति हो रही है। इस नेक कार्य के लिये हम हमेशा तैयार हैं। यह वफादारी और मानवीयता की मिसाल शुक्रवार यहाँ गीतांजली अस्पताल ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान को आएं एमएसएफ कम्पनी के जवानों के रक्तदान के प्रति उत्साह में बनकर सामने आया। जवानों ने रक्तदान कर अपनी कम्पनी के सीएमडी सर के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। रक्तदान के साथ जवानों ने मोबाइल के जरिये कम्पनी के उच्च अधिकारी को अपने कार्यस्थल पर अलर्ट ड्यूटी के साथ-साथ आपात स्थिति में हर तरह से सतर्क रहकर जरूरत पड़ने पर मानव सेवा का संकल्प भी लिया। सीएमडी सर को जन्मदिन के लिये ढेरों बधाई संदेश शेयर किए। मॉडर्न वीर रेज सिक्योरिटी फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शाखा उदयपुर के सहायक प्रबन्धक महेंद्र सिंह ने बताया कि मॉडर्न ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एमएसएफ उदयपुर शाखा की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जवानों ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर कुल 11 यूनिट रक्तदान हुआ। यहाँ स्थानीय शाखा अधिकारियों ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे शरीर में ताजगी व स्फूर्ति रहती है।इस खास मौके पर स्वयं सहायक मैनेजर महेंद्र सिंह ने 15वीं बार रक्तदान किया। वहीं एचआर मनोज माली ने तीसरी बार रक्तदान किया। शिविर में सुरक्षा गार्ड ललित पुजारी, दिनेश विजयवर्गीय, सुरेश मेनारिया, लाल सिंह राठौड़, भावेश शर्मा ने तीसरी बार, परबतसिंह, गोपाल कीर छः बार, दिलीप मीणा, सुरेंद्र सिंह गुर्जर आदि ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
Post a Comment