पुरन्दरपुर पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरन्दरपुर पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल




पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना पुलिस की नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में शनिवार को पुलिस ने अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। मिली जानकारी के अनुसार पुरन्दरपुर पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अपहृता को बरामद कर लिया है। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर एक युवक भगा ले गया था। पीड़िता के परिवार की ओर से थाने में तहरीर दी गई। प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय के निर्देश में पुलिस टीम लड़की और आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर पता चला कि आरोपी शिवजतन यादव उर्फ शिवचरन यादव पुत्र नवास यादव निवासी रगड़गंजवा ख़ैराटी थाना नौतनवां जनपद महराजगंज हाल पता समरधीरा थाना पुरन्दरपुर को आज दिनाँक 24 सितंबर दिन शनिवार को समय लगभग 10 बजे स्थानीय थाना क्षेत्र पुरन्दरपुर से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। जो कहीं भागने के फिराक था। तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अभियुक्त को धर दबोचा जिस पर मुकदमा अपराध संख्या 240/2022 धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय, सब इंस्पेक्टर नुरूलहोदा खां, कांस्टेबल आशुतोष कुमार, महिला कांस्टेबल प्रीती सिंह, मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.