नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम को लेकर सोनौली से ट्रकों में तेल की तस्करी धड़ल्ले से शुरू
तस्कर पहुच रहे भारतीय क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर, करवा रहे ट्रक का फ्यूल टैंक फुल
✒️ बॉर्डर स्पेशल रिपोर्ट:
प्रथम 24 न्यूज़
नेपाल बॉर्डर अपडेट-
भारत का पड़ोसी देश नेपाल में इन दिनों महंगाई की मार इतनी बढ़ गई है कि, नेपाली बाइक, स्कूटी, कार, ट्रक वाले भारतीय क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर पहुच टैंक फुल करवा ही रहे थे, अब पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी पर तस्करों का गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है, नेपाल अर्थ जानकारों का मानना है कि, बिगत दिनों से नेपाल में आर्थिक स्थिति डवाडोल हो गया है।
वही आर्थिक स्थिति की नजाकत को देखते हुवे नेपाल सरकार ने कई कड़े कदम उठाते हुवे अबतक कई बस्तुओं को नेपाल में नेपाली सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है। वही भारतीय क्षेत्र के सोनौली स्थित एक पेट्रोल पम्प पर नेपाली ट्रकों का लंबा कतार देखने को मिला।
नेपाल में पेट्रोल 220 नेपाली रुपये से अधिक है, यही वजह है, नेपाली वाहन स्वामी अब तक भारतीय क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर पहुच टंकी फुल करा रहे थे, मगर अब तस्करों की नजर इस पर पड़ गई है, अब तस्कर पेट्रोल की कालाबाजारी करने पर आमादा हो गए है।
यह तेल तस्कर सोनौली बॉर्डर से बेलहिया नेपाल, फरेनवा बॉर्डर से पकलियाहवा नेपाल, शेख फरेनवा से नेपाल जा रहे है। वही सबसे सरल व सड़क मार्ग भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर तस्करों को देखा जा रहा है।
इन तस्करों में नेपाली बाइक, स्कूटी व कार चालक अहम भूमिका में दिखाई पड़ रहे है, यही नही सूत्रों के हवाले से सूचना मिल रही है कि, नेपाली ट्रक चालक भी डीजल की तस्करी में संलिप्त देखे जा रहे है।
अब देखने वाली बात यह है कि, स्थानीय पुलिस प्रशासन कितना सक्रियता से इन पेट्रोलियम पदार्थों के तस्करों पर अंकुश लगाने में कितना कामयाब होता है।
Post a Comment