अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली लाखो रुपये विदेशी शैम्पू के साथ दो तस्कर गिफ्तार
भारत नेपाल सिमा पर बॉर्डर सोनौली नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा नेपाली टूथपेस्ट और शेम्पू की खेप पुलिस ने बरामद कर दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह सोनौली प्रभारी कोतवाल को सूचना मिली कि तस्करी विभिन्न तरह के समान की एक बडी खेप लेकर भरतीय सिमा में प्रवेश करने वाला है इस सूचना पर प्रभारी कोतवाल महेंद्र यादव एस एस बी के सहयोग से बॉर्डर से घेराबंदी कर नेपाल से गत्तों की खेप लेकर तस्कर भारतीय सीमा में आते दिखाई दिया, जिस पर जवानों ने उन्हें घेरकर पकड़ने का प्रयास किया किया और तस्करों को जवानों ने दबोच कर लिया पुलिस ने गत्तों को खोल कर देखा तो उसमें 12 गत्ता पेप्सोडेंट 21 गत्ता क्लोजअप आठ गत्ता शैम्पू मिला।
इस सम्बंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली महेंद्र यादव ने बताया कि दो तस्कर को पकड़ कर उनके पास लाखो रुपये के नेपाली टुथपेस्ट शेम्पू बरामद किया गया है दोनों तस्करों के विरुद्ध धारा 111 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम करवाई हेतु कस्टम विभाग को सौपा जा रहा है।
Post a Comment