भारत से हमारा रोटी-बेटी, सामाजिक, पारिवारिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक रिस्ता है...गृहमंत्री - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारत से हमारा रोटी-बेटी, सामाजिक, पारिवारिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक रिस्ता है...गृहमंत्री



प्रथम मीडिया नेटवर्क।
बेलहिया-नेपाल/सोनौली महराजगंज।

पर्यटन ग्रामीण तथा शहरी विकास मंत्रालय लुम्बिनी प्रदेश के तत्त्वाधान में आज नेपाल सीमा बेलहिया में 43वा विश्व पर्यटन दिवश पर्यटन ग्रामीण तथा शहरी विकास मंत्री नेपाल डिल्ली बहादुर चौधरी की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि नेपाल राष्ट्र के गृहमंत्री बालकृष्ण खाँड़ ने कार्यक्रम का आगाज कमल के फूल पर कलश जल प्रवाहित कर किया।



कार्यक्रम में भारत देश के नौतनवा नगर पालिका की नुमाइंदगी करने वाले नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने गृहमंत्री को बूके देकर स्वागत किया, तत्तपश्चात गृहमंत्री ने गुड्डू खान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक प्रस्तुत कर आमजन को जागरूक किया गया तथा चीन, कनाडा एवं वियतनाम से आये पर्यटक का गृहमंत्री ने अभिवादन किया।



इस अवसर पर गृहमंत्री ने बताया कि "ज्यादातर पर्यटक भारत देश से आते है और भारत से हमारा रोटी-बेटी, सामाजिक, सांस्कृतिक,पारिवारिक एवं राजनीतिक रिश्ता है, इसलिए हमारा दायित्व और बढ़ जाता है कि हम भारतीय पर्यटकों की सुरक्षा, संरक्षा एवं सहायता करें, इससे हमारा पर्यटन उधोग के अलावा व्यापार भी बढ़ेगा।



पर्यटन मंत्री ने कहा कि "आज पर्यटन के कारण कई देश की अर्थव्यवस्था पर्यटन उधोग के इर्द गिर्द घूमती है।यह दिवश मनाने का उद्देश्य पर्यटन और उसके सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक व आर्थक मूल्यों के प्रति विश्व समुदाय को जागरूक करना है।


इस अवसर पर नेपाल के रूपनदेही जिलाधिकारी भरत मणि पाण्डेय, बुटवल नगर प्रमुख खेलराज पाण्डेय, सिदार्थनगर नगर पालिका के मेयर इस्तियाक अहमद, लुम्बिनी नगर प्रमुख सजरुदीन, शाहनवाज खान, बन्टी पाण्डेय, तिलोत्तमा नगर प्रमुख रामकृष्ण, सैना मैना न0पा0 प्रमुख फडीन्द्र बांग्ले, थानेधर घिमिरे, विष्णु प्रसाद वस्याल, जकी अहमद अंसारी, भारत के सोनौली से समाजवादी पार्टी निवर्तमान प्रदेश सचिव संजय कन्नौजिया के अलावा पर्यटन विभाग के अधिकारी एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.