सेवा पखवाड़ा के क्रम में अन्तोदय के प्रणेता भाजपा नेताओं ने मनाई दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि चेयरमैन फरेंदा राजेश जायसवाल रहे
खुर्शीद आलम खान के साथ वसीम खान की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के फरेंदा विधानसभा में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखर राष्ट्रवादी, जनसंघ के संस्थापक सदस्य पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती का आयोजन किया गया, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में रविवार दिनांक 25 सितंबर को फरेंदा विकास खण्ड के ग्राम सभा फुलवरिया, सनीचरहिया ,गनेशपुर, महदेवा बुजुर्ग,भरपुरवा, फरेंदा खुर्द ,परसा महंत, रतनपुर, रहमान मार्केट, शास्त्री नगर में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व युवा संघर्षशील विधायक बजरंग बहादुर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद नगर राजेश जायसवाल उपस्थित रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह और नगर के चेयरमैन राजेश जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को भी सुना।
इस दौरान कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष अभय सिंह डब्बू, अनिल सिंह, अजय पाण्डेय, राजू यादव, अरविंद शर्मा, आशीष जायसवाल, दयाराम गुप्ता, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment