समाजसेवी प्रदीप चौधरी ने कई गांवों में लगाई चौपाल, लोगों की समस्यायों को सुना दर्जनों युवावों को दिलाई सदस्यता - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

समाजसेवी प्रदीप चौधरी ने कई गांवों में लगाई चौपाल, लोगों की समस्यायों को सुना दर्जनों युवावों को दिलाई सदस्यता



अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

युवा भाजपा नेता व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के सुपुत्र रोहन चौधरी ने अपने नज़दीकी युवा वर्ग के प्रतिनिधियों को जिले के गावो में मुख्यतः बॉर्डर व जंगल क्षेत्र से लगे पिछड़े गांवों में युवावों की एक टीम बनाने व सहेजने के लिए निर्देशित किया, जिनके माध्यम से उन पिछड़े क्षेत्र के लोगों की समस्यायों का समाधान व आवश्यक विकाश कार्यों को सुचारू तरीके से किया जा सके, इसी क्रम के नौतनवां विधान सभा क्षेत्र के प्रतिनिधि के तौर पर प्रदीप चौधरी ने क्षेत्र के कई गांवों शिहाभार, खैरहवा, सगरहवा, देवघट्टी, पड़ौली, झिंगटी, मुजेहना आदि गांवों में चौपाल लगा कर लोगों के समस्यावों को सुना और हर सम्भव प्रयास के साथ उनके समाधान का आश्वाशन देते हुए कहा कि क्षेत्र की हर  समस्या के समाधान के लिए मा0 सांसद जी व रोहन जी काफी गंभीर हैं ,,
चौपाल के बाद ग्राम स्तर पर दर्ज़नों युवावों को खड़े किए जा रहे संगठन से जोड़ा गया और उन्हें आगे का दायित्व बता कर सक्रिय रहने को कहा।

प्रदीप चौधरी ने बताया कि रोहन जी द्वारा निर्देशित व डिजाइन किया गया यह चौपाल व संगठन समाज व क्षेत्र सहित युवावों के लिए काफी लाभदायक रहेगा।
लोगों की समस्याएं तत्काल संगठन के माध्यम से जिम्मेदार लोगों तक पहुचेंगी और उनका समाधान किया जा सकेगा।
रोहन जी के निर्देशानुसार जल्द ही संगठन को सक्रिय कर आवश्यता अनुसार मा0 सांसद जी मा0 बिधायक जी और रोहन जी को जरूरत के अनुसार कार्यक्रम की रूप रेखा तय की जाएगी।

प्रदीप ने कहा कि जिस तरह प्यार व उम्मीद के साथ क्षेत्र ने विधान सभा व जिले में मा0 सांसद जी व बिधायक जी सहित रोहन जी को प्यार व बिश्वाश दिया है, इनके उम्मीदों को शत प्रतिशत पूरा किये जाने का कार्य किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.