ईएमटी ने एंबुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत इटहिया की महिला को रात्रि में प्रसव पीड़ा हुई, प्रसव पीड़िता को एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था कि एंबुलेंस में ही प्रसव पीड़ा तेज हो गई, एंबुलेंस के ईएमटी धवल कुमारन ने बड़े ही सूझ बूझ से एंबुलेंस में ही प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार इटहिया निवासी मनउवर की पत्नी साबिया को प्रसव पीड़ा से शुरू हुआ, परिजनों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ले जा रहे थे कि अचानक प्रसव पीड़ा तेज हो गया ईएमटी धवल कुमार विश्वास ने चालक हरिश्चंद्र से सड़क के किनारे एंबुलेंस रोकने को कहा और इआरसीपी डॉ0 अमित के निर्देशानुसार एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया, परिवार के सदस्यों ने एंबुलेंस कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया जन-मानस में हो रही प्रशंसा।
Post a Comment