समाजसेवी अशोक जायसवाल ने होमगार्ड जवानों के साथ किया पौधरोपण
लक्ष्मीपुर से खुर्शीद आलम खान के साथ वसीम खान की रिपोर्ट
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम कैथवलिया में अमृत सरोवर पर समाजसेवी अशोक जायसवाल ने होमगार्ड जवानों के साथ पौधारोपण किया। मिली जानकारी के अनुसार अशोक जायसवाल ने कहा कि अमृत सरोवर पर लगे पौधों की देखभाल अच्छे ढंग से किए जाएं, सरोवर की भी देख भाल अच्छी तरह से होनी चाहिए। विकास खण्ड लक्ष्मीपुर कैथवलिया के अमृत सरोवर पर मंगलवार को समाजसेवी अशोक जायसवाल होमगार्ड जवानों के बीओ अरविंद सरोज व उनके जवान पहुंचे।
इस अवसर पर अमृत सरोवर पर एक सौ पौधे लगाए गए। प्रधान दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि अमृत सरोवर के रख-रखाव की जिम्मेदारी प्रधान की है। वह पौधों की देखभाल करेंगे। बरसात में सरोवर की साइडें टूट जाती हैं।उसे मनरेगा के मजदूरों को लगातर ठीक कराया जाएगा।इस मौके पर बीओ सत्यनारायन, राजेश्वर पटेल,शिवकुमार चौबे,गिरीश राय, शमसुद्दीन,अजय कुमार सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Post a Comment