चित्रकूट विधानसभा में पंचायत वार्ड पंच समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ - नरेंद्र भवानी
विरेंद्र नाथ छत्तीसगढ़
मामले में जानकारी देते हुवे आम आदमी पार्टी के राज्य पर्वेक्षक बस्तर नरेंद्र भवानी ने बताया की चित्रकोट विधानसभा के कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने आम आदमी पार्टी के रीती निति व काम से प्रभावित होकर वार्ड पंच समेत साथियो ने नरेंद्र भवानी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में प्रवेश लिया है ।
वही जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष शुभम सिंह ने साथियो के बिच आम आदमी पार्टी की कार्य रीती निति से सभी को अवगत कराते हुवे कहा की आम आदमी पार्टी का केवल एक मकसद हर आम आदमी को मिले शिक्षा, स्वास्थय, बिजली, अच्छी सड़के व रोजगार क्युकी यही सुविधा से बदलेगा गांव शहर की हालात कहकर साथियो में ऊर्जा भरे।
जहां मुख्यरूप से उपस्थित - नरेंद्र भवानी राज्य पर्वेक्षक, सुभम सिंह जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष, मोहसिन खान, पंचायत पंच रामु पोयाम, दिनेश कवासी, सुधुराम कश्यप, जयराम, रामु पोयाम,लिंगो कवासी, डाकि कश्यप, बामन कश्यप, जयलाल मंडावी, सुधर मंडावी रहे ।
Post a Comment