पूर्व विधायक मुन्ना सिंह के नेतृत्व में किसानों के उचित मुआवजा को लेकर बैठक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पूर्व विधायक मुन्ना सिंह के नेतृत्व में किसानों के उचित मुआवजा को लेकर बैठक

किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो होगा आंदोलन-- पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वा में भारत माला परियोजना के तहत सड़क चौड़ी कारण को लेकर सपा नेता व पूर्व विधायक नौतनवां कुँवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के नेतृत्व में किसानों को उचित मुआवजा को लेकर एक बैठक किया गया, जिस में एन एच 24 के संबंधित जमीन के किसानों ने पहुंच कर उक्त बैठक को सफल बनाया।

ज्ञात हो कि गोरखपुर- सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूमि अर्जन हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग योजना के तहत 1956 की धारा 3 ए के ए विज्ञयपति के प्रकाशन के बाद नेशनल हाइवे के प्रभावित भू स्वामियों व्यवसाइयों व व्यपारियों के साथ हो रहे छल को लेकर पूर्व विधायक मुन्ना सिंह द्वारा उक्त मामले को लेकर आंदोलन करने के लिए चेतवानी दिया, उक्त कार्यक्रम को संबोधित कर पूर्व विधायक ने कहा कोई किसान ठिकेदार द्वारा भेजे गए नोटिस से नहीं डरेगा नाही नोटिस रिसीव करेगा, अगर किसी के द्वारा डराया- धमकाया गया तो वह  मेरे नंबर पर फोन कर सूचित करें और  जनता के विश्वास को जीवित रखने के लिए इस मामले को आलाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है।

आप सभी किसान भरोसा रखें किसी भी कीमत पर किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा, आप सब एक होकर अपनी बात रखें जिससे न्याय मिल सके । इस अवसर पर वाजिद खान, चन्द्रिका वर्मा, सेराज अहमद , रोहित कनौजिया, कासिम खान, जमालुद्दीन,असफाक खान, अमीर खान, मोजंममिल, नेजाबुलल्लाह, लल्लू वर्मा, प्रधान बसंत गुप्ता, इस्तेखार अहमद, सुरेंद्र नाथ यादव, शान खां, जावेद खान,कमरुलहूदा, सलाहुद्दीन खान, अब्दुलमन्नान, नीतेश वर्मा, रहमान खान, महमूद खान, मनौवार, शाह आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.