सहजनवा के ग्राम बरईपार में अज्ञात युवक का मिला शव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सहजनवा के ग्राम बरईपार में अज्ञात युवक का मिला शव



सहजनवा गोरखपुर।
सहजनवा थाना क्षेत्र के बरईपार चौराहे के पास सोमवार की भोर में  लोगों ने एक अज्ञात युवक का शव देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। 

भारी संख्या में जुटे ग्रामीण शव की पहचान करने की बहुत कोशिश की, परंतु काफी देर बाद भी उसकी  शिनाख्त नहीं हो सकी  । मौके पर पहुंची  पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय गोरखपुर भेज दिया है।

युवक की उम्र 40 वर्ष   बताई जा रही है । मुख और नाक से खून निकला हुआ था । शरीर पर नीले रंग का गोल गला  टीशर्ट और उसी रंग का नीचे लोवर पहना था । टी शर्ट के नीचे गुलाबी रंग की  गंजी थी। 

उक्त- संदर्भ में सीओ कैंपियरगंज योगेंद्र सिंह  ने कहा कि- युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, सोशल मीडिया के माध्यम से  कोशिश जारी है। बिना पहचान का कुछ कहना मुश्किल है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.