सेवा पखवारा अंतर्गत आज नौतनवा स्थित एक भवन में “विभिक्त्ता में एकता” कार्यक्रम सम्पन्न
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
भारत के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर 2022 के मौके पर शुरू हुवे सेवा पखवारा कार्यक्रम की अगली कड़ी में आज नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिक्त्ता में एकता का कार्यक्रम आहूत कर सिख समुदाय व भाजपा नेताओं के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
“विभिक्त्ता में एकता” कार्यक्रम में एक भारत, श्रेष्ठ भारत विषय को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष रविदास परदेशी ने लोगो को सम्बोधित करते हुवे कहा कि, जिस समाज का अपना इतिहास नही होगा, उस समाज का विकाश नही होगा, जिलाध्यक्ष ने कहा कि, सिख समाज आज से नही बल्कि आदि से समाज को जोड़ने की दिशा में सराहनीय योगदान किया है, सिख समुदाय समाज मे वंदनीय एवं पूज्यनीय स्थान में रहता है। वही बैठक को संबोधित करते हुवे जिलाध्यक्ष ने कहा कि विविधता में एकता को मजबूत करें।
इस मौके पर महराजगंज जनपद के जिला मंत्री गौतम तिवारी, नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, संसाद प्रतिनिधि बबलू सिंह, नौतनवा भाजपा युवा नेता व चेयरमैन प्रत्याशी जितेन्द्र जायसवाल, सरदार मंजीत सिंह, उमेश जायसवाल, किशोर मद्धेशिया, सरदार गुरु चरण सिंह, बिक्की सलूजा सहित तमाम सिख समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment