राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर सोनौली पर स्थित मोहनापुर उत्तरी बाईपास पर गोरखपुर से सोनौली जा रही बस पलटी, एक की मौत,दस घायल
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तरी बाईपास पर सोमवार की रात्रि दो बजे मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी बस हाईवे के नीचे गड्ढे में गिर गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि बस में सवार दस लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस चालक व खलासी की हालत गंभीर बनी हुई है। बस गोरखपुर से सवारी को लेकर सोनौली जा रही थी ज्यों ही बस गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग मोहनापुर उत्तरी बाईपास पर पहुंची थी कि सोनौली के तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार से भीषण टक्कर हो गई, अनियंत्रित होकर बस मोटरसाइकिल को घसीटते हुए गड्ढे में चली गई। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई।बस में सवार भोला,जमीर,सुमन,समीम सभी निवासी मुडिला नेपाल, ड्राइवर रसीद,खलासी लाल साहब निवासी बनरहवा सोनौली,नीता महमूदपुर कोल्हुई , लल्लन निवासी मऊ जिला रामपुर, जयप्रकाश निवासी सोनबरसा गाजीपुर, शैलेन्द्र निवासी करुवावल कोल्हुई घायल हो गए। पुरन्दरपुर पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया, चिकित्सकों ने बस चालक रसीद,खलासी लाल साहब,समीम व जमीर की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल महराजगंज रेफ़र कर दिया। थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि रात्रि 2 बजे के लगभग यह दुर्घटना हुआ सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Post a Comment