एनडीपीएस एक्ट से सम्बंधित एक अभियुक्त गिरफ्तार
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
पुरंदरपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त विजय कुमार गुप्ता पुत्र मेवालाल गुप्ता निवासी बेलहिया वार्ड न0 01, नगर पालिका सिद्धार्थ नगर बेलहिया, जिला रूपनदेही राष्ट्र नेपाल, उम्र लगभग 40 वर्ष को मंगलवार को समय करीब चार बजे मोहनापुर ओवर ब्रिज के पास से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त के कब्जे से एक सफेद झोले में 47 अदद नशीला कफ सिरफ, पहने हुए पैंट के दाहिने जेब से 22300 रुपये नेपाली एक अदद मोबाइल रियल मी हरे रंग की टच स्कीन एक अदद नेपाली पासपोर्ट (राहदानी) हरा कलर एक अदद सफेद धातु का कड़ा अदद पीले धातु की अंगूठी के साथ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय उ0नि0 अंकित सिहं उ0नि0 जितेन्द्र यादव मनीष यादव प्रदीप यादव मौजूद रहे।
Post a Comment