जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर मारपीट
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा विशुनपुर निवासी परदेशी पुत्र लालमन का बरगदवा में मकान निर्माण हुआ है छत लगाना बाकी था। जो कि फरेंदा और नौतनवां तहसील के सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ता है। दिनाँक 21 सितंबर सुबह करीब 6 बजे दूसरे गाँव के कुछ दबंग लोग पीड़ित पक्ष के घर पर चढ़कर लाठी डंडे व फरसा से लैस भद्दी भद्दी गाली गलौज देने लगे। पीड़ित परदेशी के विरोध करने पर भगवानपुर टोला लालपुर के निवासी मैनुद्दीन पुत्र मलालुद्दीन, सलमान, अप्सर, व झीनक, पीड़ित के घर लाठी डंडों से मारने पीटने लगें। स्थानीय लोगों के सहयोग से परदेशी व उनके बेटे महेश को किसी तरह बचाया, जिसमें परदेशी बुरी तरह लहूलुहान हो गया, और महेश को भी चोटे आईं हैं।
वहीं पीड़ितों ने बताया कि पुरन्दरपुर पुलिस को सूचना दिये दो घंटे बीत चुके थे, लेकिन घटनास्थल पर समय से नहीं पहुँची पुलिस, और उक्त लोगों ने लाठी डंडों से हमें और हमारे परिवार को बहुत मारा पीटा जिसकी लिखित शिकायत पत्र पुरन्दरपुर थाने पर देकर न्याय की मांग की है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मैंनुद्दीन, अफ़सर, सलमान, झिनक चार लोगों पर एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Post a Comment