बिशुनपुर फुलवरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर फुलवरिया में गुरुवार को शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलकर गर्भवती विवाहिता की मिली लाश। सूचना मिलते ही पुरन्दरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुर फुलवरिया निवासी अजीजुन्निशा पत्नी शाह मोहम्मद उम्र 21 वर्ष पुत्री इद्रीश की संदिग्ध परिस्थितियों में शाम के वक्त लगभग लगभग 4:30 बजे अपने घर के कमरे में फंदे पर लटकता हुआ मिला शव। कुछ देर बाद परिजन जब घर पहुंचे तो विवाहिता का शव फंदे पर लटकता देख उनके होश उड़ गए। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि विवाहिता की शादी 24 जनवरी 2022 में हुई थी। और वह आठ माह की गर्भवती भी थी। मृतका का मायका नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम धोतिहवा टोला सपहवा में है।
इस बाबत में प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं तहसीलदार नौतनवां मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि गला कसने से गर्भवती विवाहित की मौत हुई है। डॉक्टरों के रिपोर्ट आने पर कार्यवाई की जाएगी।
मौके पर तहसीलदार नौतनवां मुकेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर सतेंद्र कुमार राय, चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर शोभा नाथ यादव, उपनिरीक्षक अवधेष सिंह, कांस्टेबल मनीष यादव, हल्का लेखपाल समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
Post a Comment