ललाइन पैसिया के भूमि स्वामियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ललाइन पैसिया के भूमि स्वामियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे भूस्वामियों को उचित मुआवजा नहीं दिए जाने को लेकर भूस्वामियों में आक्रोश



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट

राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर- सोनौली के चौड़ीकरण को लेकर ललाईन पैसिया के भूमि स्वामियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि गोरखपुर -सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य अगले माह से शुरू होने वाला है, राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर उक्त मार्ग  के सटे भूमि अधिकृत भूमि स्वामियों को उचित मुआवजा नहीं मिलने पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय सिंह एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश लाल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भू स्वामियों को लेकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया।

इस पत्र में यह मांग किया गया है कि  भूमि स्वामियों को उचित मुआवजा दिया जाए। अगर उचित मुआवजा नहीं मिला तो भूमि स्वामी न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए बाध्य होंगे और आंदोलन के लिए भी तैयार रहेंगे। इस दौरान लीलावती देवी, शंभू, दशरथ ,सर्वेश कुमार, सरोज ,विजय, मोहम्मद आलम, रवि श्रीवास्तव, कुंज बिहारी, राजन शुक्ला ,रंजीत श्रीवास्तव, अरविंद जयसवाल ,निजामी भाई सहित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.