केशव आदर्श विद्या मंदिर स्कूल कोजरा में छात्र संसद 2022- 23 का हुआ गठन
संवाददाता रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा :- उपखंड के ग्राम पंचायत कोजरा में संचालित निजी विद्यालय केशव आदर्श विद्या मंदिर कोजरा में छात्र संसद 2022- 23 का गठन किया गया। प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह राठौड़ के अनुसार छात्र संसद का निर्वाचन किया गया। जिसमें छात्र संसद प्रमुख पद पर सुरेश कुमार कलबी विजय हुए। इसी प्रकार छात्र उप प्रमुख रंजीत देवासी छात्रा उपप्रमुख प्रियांशी शेखावत सचिव संजना कुमारी खेल मंत्री आशा कुमारी सोलंकी स्वच्छता मंत्री अंजू कुमारी सांस्कृतिक मंत्री गिरराज कलबी स्वास्थ्य मंत्री हितेश कुमार तथा अनुशासन मंत्री सेनल कुमारी व शनिश्वर सिंह निर्वाचित हुए। प्रधानाध्यापक व अभिभावक संघ के सदस्य उमेश कुमार ने सभी पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। वहीं सभी विजयी छात्र छात्राओं को स्कूल स्टाफ ने बधाई और शुभकामनाए दी।
Post a Comment