गौहरपुर के किसानों ने सिंचाई की समस्या को लेकर वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को नलकूप लगवाने के लिए सौंपा ज्ञापन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गौहरपुर के किसानों ने सिंचाई की समस्या को लेकर वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को नलकूप लगवाने के लिए सौंपा ज्ञापन



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट

 महराजगंज जनपद के नौतनवां तहसील अंतर्गत लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गौहरपुर के किसानों ने सिंचाई की समस्या को लेकर काफी परेशान व हतोत्साहित हैं, यहाँ सब्जी की खेती करने वाले किसानों को सिंचाई के लिए सोचना पड़ रहा है, इस वर्ष धान की फसल व सब्जी की खेती को सूखा का सामना करना पड़ा है। जिसको लेकर गौहरपुर वासियों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को एक लिखित प्राथर्ना पत्र सौंपा, किसानों ने कहा अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र होने के साथ साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भी है। प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी ने कहा मझार क्षेत्र में अत्यधिक सब्जी की खेती की जाती है। यहाँ के किसान सब्जी की खेती पर निर्भर रहते हैं। इस वर्ष बरसात ना होने के कारण भूमि में जलस्तर की कमी हुई है। जिससे बोरिंग से पानी निकालना कठिन हो गया है। जिसको लेकर गौहरपुर के किसानों ने 27 अगस्त दिन शनिवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को एक ज्ञापन देकर ट्यूबेल लगवाने की मांग की। इस मौके पर ग्राम पंचायत गौहरपुर प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी, जाफर अली, पूर्व प्रधान रामदौड़, अमजद अली, जान मुहम्मद, साधुसरण, जोखू साहनी, बालेदीन, अमरनाथ यादव, गणेश प्रसाद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.