तस्करों द्वारा पत्रकारों को मिल रही जान माल की धमकी व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर डी आई जी को दिया ज्ञापन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तस्करों द्वारा पत्रकारों को मिल रही जान माल की धमकी व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर डी आई जी को दिया ज्ञापन



अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत लक्ष्मीपुर खुर्द में व्यापक पैमाने पर हो रही चीनी व पशु की तस्करी के कवरेज के दौरान स्थानीय पत्रकारो के साथ हुए दुर्व्यवहार व अंतर्राष्ट्रीय नंबर से लगातार जान माल की मिल रही धमकी के सम्बन्ध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल, महामंत्री रवि प्रताप सिंह व तहसील अध्यक्ष अरुण वर्मा के नेतृत्व में गोरखपुर परिक्षेत्र के डीआईजी जे रविंद्र गौड़ को ज्ञापन पत्र सौंप कर उचित कार्यवाई की मांग की गई।
 बताते चले कि लक्ष्मीपुर खुर्द सीमा पर हो रही बेखौफ़ तस्करी की रिपोर्टिंग के दौरान तस्करो द्वारा पत्रकारों के साथ किये दुर्व्यवहार, अंतर्राष्ट्रीय नम्बरो से भद्दी भद्दी गालियों के साथ जान से मारने की धमकी मिलनी शुरू हो गई। जिसको लेकर स्थानीय कोतवाली के साथ पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल नेपाल के सीडीओ, एसपी क्राइम ब्रांच व जिला समन्वयक के शाखा प्रमुख से मिलकर उक्त बातो को बताते हुए लिखित ज्ञापन पत्र सौंपा। जिसके बाद नेपाल सीडीओ ने उक्त बातों को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया। उसी क्रम में ग्रापए संगठन ने शुक्रवार को निचलौल थाना परिसर में आयोजित बैठक के दौरान तस्करों द्वारा क्षेत्रीय पत्रकारों को मिल रही जान माल की धमकी व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापनपत्र सौंपा।
इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के निचलौल तहसील उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता, देवेन्द्र कुमार, महामंत्री आशुतोष रौनियार, कोषाध्यक्ष संदीप निगम, सचिव आनन्द गुप्ता, सह सचिव विमलेश नायक, आशुतोष मिश्रा, मंजेश पटेल, अब्बास अली, राजू मद्धेशिया, महेश रौनियार, धर्मेन्द्र कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप गौड़, सुरेन्द्र, प्रवीण मिश्रा, दिनेश रौनियार , रुपेश बर्मा,सगीर अहमद,सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.