मंडल स्तरीय एडवांस कोर्स में जालौर जिले के सबसे अधिक संभागी सम्मिलित हुए
संवाददाता रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय कब एवं स्काउट एडवांस कोर्स राज्य प्रशिक्षण केंद्र स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र नंबर 1 आबू पर्वत पर दिनांक 25 से 31 सितंबर, 2022 तक आयोजित किया जा रहा है, इसका एवं एडवांस कोर्स में जालौर जिले के सबसे अधिक स्काउटर अध्यापक सम्मिलित हुए हैं, सीओ स्काउट जालौर एम.आर. वर्मा ने बताया कि जालौर से 22 स्काउटर अध्यापक, जोधपुर 18, पाली 15, बाड़मेर 13 और सिरोही से 8 कुल 76 स्काउटर अध्यापक एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, प्रशिक्षण के दौरान माउंट आबू के दर्शनीय स्थानों का भ्रमण भी किया जाएगा, जालौर जिले के स्थानीय संघ सांचौर के सचिव लादूराम भादू एवं स्थानीय संघ चितलवाना के सचिव उदाराम खिलेरी के प्रयास से यह स्काउटर अध्यापक सम्मिलित हुए हैं, सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने दोनों सचिव को बधाई दी है।
Post a Comment