पुरन्दरपुर पुलिस की सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए एसपी महराजगंज ने परससति पत्र देकर सम्मानित किया
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट
==================================
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करमहवा खुर्द में स्थित सरयू नहर में डूबते हुए युवक को बचाने के लिए पुरंदरपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राणा प्रताप व हेड कांस्टेबल संजय कुमार ने थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजपति निवासी अखिलेश प्रजापति पुत्र मेवालाल उम्र करीब 24 वर्ष शराब के नशे में पत्नी से मनमुटाव होने पर सरयू नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या करने गए। युवक अखिलेश प्रजापति को पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए डूबते हुए अखिलेश प्रजापति की जान बचाई थी। पुरंदरपुर पुलिस की उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ०कौस्तुभ ने हेड कांस्टेबल राणा प्रताप तथा हेड कांस्टेबल संजय कुमार के कार्य की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी महराजगंज डॉ०कौस्तुभ ने कहा पुरंदरपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही एवं कार्यकुशलता, कर्तव्यनिष्ठा, लगनशीलता के परिणाम स्वरूप जनता में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जागृति हुई। जिससे जनमानस में पुलिस की बहुत प्रशंसा की गयी।
Post a Comment