सोनौली के "महाकाल चौक" पर धनकुबेर जम कर करा रहे नाश्ता, बना नगर पंचायत क्षेत्र में चर्चा का विषय
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
महराजगंज डेक्स।
जैसे जैसे नगर निकाय चुनाव की तारिख करीब आ रही है वैसे वैसे धनकुबेर स्वामी अपने अपने खर्चो में इजाफा कर रहे है, जिसकी चर्चा चहुओर नगर में व्याप्त है, आज हम बात कर रहे है नगर पंचायत के सबसे चर्चित चौक की जिसे जनता जनार्दन ने महाकाल चौक का नाम दिया है, इस चौक पर रोजाना एक प्रत्याशी कम से कम ₹1 हजार चाय पकौड़े पर खर्च कर रहा है।
चौक चौराहों की पड़ताल में निकले प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि, रोजाना शाम को चाय पकौड़ी के लिए महाकाल चौक पर प्रतिस्पर्धा होता प्रतीत होता है, नगर का यह इकलौता चौक है जहां प्रत्याशियों को सबसे अधिक जेब ढीली करनी पड़ती है।
सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि, महाकाल चौक पर पिछले हफ्ते से चार प्रत्याशी से बढ़ कर अब पांच प्रत्याशी अपनी हनक दिखा रहे है। जबकि एक विशेष प्रत्याशी के लिए एक पूर्व विधायक भी अपनी उपस्थिति इस महाकाल चौक पर अपनी उपस्थिति दे चुके है, वही अब इस चौक पर नगर के सभासद प्रत्याशी भी अपनी उपस्थिति दे रहे है।
बताते चले कि, महाकाल चौक पर दुकान के नाम पर चाय, किराना, पान की दुकान मात्र है, वही अब भीड़ भाड़ नजाकत को देखते हुवे इस चौक पर एक खास दुकान और खुल गया है, जिससे अब महाकाल चौक पर ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी उपस्थिति दिखा रहे है।
अगले आर्टिकल्स में जानेंगे अन्य चौक चौराहों की खबरे और बारे में
Post a Comment