प्राथमिक विद्यालय में चोरी, प्रधानाध्यापक ने दी तहरीर
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमहवा बसंतपुर के प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार की रात में चोरों ने प्राथमिक विद्यालय में चोरी की,हुई चोरी के मामले में प्रधानाध्यापक राजकुमार ने थाना कोल्हुई में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। दिए तहरीर के अनुसार शनिवार को जब प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के ऑफिस व कमरे का ताला टूटा हुआ मिला व आफिस में लगा 3 पंखा, 4 बल्ब, सभी बर्तन के एलावा 6 प्लास्टिक कुर्सी, 6 टोटी गायब मिला। साथ ही वायरिंग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष कोल्हुई ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment