विद्युत स्पर्षाघात से होमगार्ड जवान की मौत
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
===================================
महराजगंज जनपद के परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम असुरैना टोला मल्लूडीह में बुधवार की शाम को एक बड़ा हादसा हुआ, घर में बिजली का तार जोड़ते समय एक होमगार्ड करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। बेहोशी की हालत में उसे आनन-फानन में रतनपुर सीएचसी पहुंचाया गया, लेकिन चेकप के बाद ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। होमगार्ड जवान निचलौल थाने में डायल 112 गाड़ी का चालक था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार असुरैना टोला मल्लू डीह निवासी 40 वर्षीय अशोक यादव 1999 में होमगार्ड जवान के रूप में चयनित हुआ था। इस समय वह निचलौल थाने में डायल 112 गाड़ी का चालक था। इस समय उसकी रात की ड्यूटी थी। बुधवार की सुबह ही वह ड्यूटी से घर आया था। बिजली में कुछ खराबी होने पर शाम को वह खुद तार जोड़ रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। इस हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। इस संबंध में थाना प्रभारी परसा मलिक ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना हुआ, अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।
Post a Comment