आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सबसे सक्रिय लोकप्रिय चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा ने तेज किया जनसम्पर्क - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सबसे सक्रिय लोकप्रिय चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा ने तेज किया जनसम्पर्क



प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज डेक्स।

नगर निकाय चुनाव को लेकर जहां एक तरफ कई नए प्रत्याशी अपनी पहचान और जमीन बनाने की जद्दोजहद में लगे है वही दूसरी तरफ पिछले निकाय चुनाव से लेकर अब तक लगातार जनता के बीच चल रहे पूर्व भारतीय सैनिक रहे दीपक त्रिपाठी (बाबा) आज नगर के बच्चे, जवान, बूढ़े के जुबान पर बने हुवे है।

बात की जाय नगर के मौजूदा चेयरमैन प्रत्याशियों की तो यह 10 प्रत्याशियों की सीधी चुनावी समर में दीपक बाबा को ही अपना प्रतिद्वंद्वी मान रहे है, बताते चले कि, पांच वर्ष पूर्व जहां दीपक बाबा एक नए चेहरे के रूप में अपनी धमक बनाने में कामयाब रहे वही आज उनको नगर पंचायत ही नही बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी अपने शालीनता व शुद्ध राजनीति से खासे चर्चा में रहते है।

दीपक त्रिपाठी (बाबा) देश की (सेना) सेवा से निवृत्त होने के पश्चात जनता की सेवा करने की ठानी, इसी क्रम में वह पहली बार मे ही जिलापंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर जनता के सबसे बड़े हिमायती बन गए, कई युवाओं ने माना कि दीपक बाबा उनके मार्गदर्शक है।

हमारे विशेष प्रोग्राम में मिलकर जानेंगे कौन है आपका प्रत्याशी, क्या है उनका लक्ष्य, क्या है उनके भविष्य की योजना, तो देखना ना भूले हमारे नए प्रोग्राम को 15 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है,

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.