केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी पहुंचे शहीद पंकज त्रिपाठी के घर
वित्त राज्यमंत्री हरपुर बेलहिया पहुंच कर शहीद की पत्नी से राखी बंधवाने के साथ परिवार के रक्षा का वचन दिया
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ डा0सानुल्लाह खान की रिपोर्ट
==================================
जनपद महाराजगंज के फरेन्दा ग्राम सभा हरपुर टोला बेलहिया में पुलवामा हमले में शहीद स्वर्गीय पंकज त्रिपाठी के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर शहीद पंकज त्रिपाठी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।शहीद पंकज के घर पहुंचकर शहीद की पत्नी से राखी बंधवाई। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शहीद के घर पहुंचकर एक भाई की तरह शहीद की पत्नी से राखी बंधवा कर शहीद के परिवार की रक्षा का वचन दिया।शहीद के परिजनों की आंखों में पानी था जब केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी उनके घर पहुंचे। परिजनों को ऐसा महसूस हो रहा था कि उनका बेटा आज आया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि शहीद पंकज त्रिपाठी के इस बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा। उन्होंने उनके पिता श्री प्रेम प्रकाश त्रिपाठी , शहीद पंकज के पुत्र प्रतीक व परिजनों को ढांढस देते हुए कहा कि उन्हें ऐसे बेटे पर गर्व है । रक्षाबंधन के त्यौहार पर शहीद पंकज त्रिपाठी के परिजन माननीय मंत्री जी को अपने बीच पाकर भाव-विभोर हो गए और शहीद की पत्नी ने माननीय मंत्री जी को रक्षासूत्र बांधा। शहीद के परिजनों की आंखों में पानी था जब केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी उनके घर पहुंचे। परिजनों को ऐसा महसूस हो रहा था कि उनका बेटा आज आया है।केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय पंकज त्रिपाठी भारत माता के सच्चे सपूत थे। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।आज जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, आज हम चैन की नीद सोते है उसके पीछे हमारे देश की सीमा पर जान की बाजी लगाने वाले जांबाज सैनिक है। शहीद पंकज त्रिपाठी भी ऐसे ही भारत माता के बेटे थे जो मातृ भूमि की रक्षा में शहीद हो गए। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि पूरी भारतीय जनता पार्टी तथा देश व प्रदेश की सरकार शहीद पंकज त्रिपाठी के परिजनों के साथ है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष परदेसी रविदास, नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी,पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह , चेयर मैन फरेंदा राजेश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष गुलाब चौरसिया, पूजन चौधरी, इंद्रजीत चौधरी, अशोक जायसवाल, राम नारायण शुक्ला, राकेश जायसवाल, विनोद प्रजापति के साथ ही साथ शहीद के परिजन मौजूद रहे।
Post a Comment