नगर पंचायत सोनौली में चरमराई विद्युत व्यवस्था जिम्मेदारी से भाग रहे जिम्मेदार, नगर वासियों ने सवाल किया "कहा है सांसद विधायक"
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
भीषण तपन के प्रारंभ होते ही नगर में विजली कटौती शुरू, वही गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, बच्चे हो जवान या फिर बुजुर्ग, सभी का हालत खराब हो रहा है, विजली कटौती से उपभोक्ताओं में भारी रोष देखा जा रहा है।
विदित हो कि, 22 घण्टे विजली आपूर्ति का दावा नगर पंचायत सोनौली में फेल हो चुका है। वही जिम्मेदारानो के कानों पर जूं तक नही रेंग रहा है, अघोषित विद्युत कटौती से नगर पंचायत सोनौली की जनता त्राहि त्राहि कर रही है जबकि विधायक और सांसद के कानों पर जू तक नही रेंग रहा है। जनता ने कहा कि, वोट मांगने झूठे वादे करने में माहिर है विधायक और सासंद, मगर अब जनता समझ गई है।
ज्ञात हो कि शासनादेशानुसार नगर निकायों में जहां 22 घण्टे बिजली आपूर्ति का दावा किया जा रहा है, वहीं नगर पंचायत सोनौली आते आते 2 से 4 घण्टे में तब्दील हो जा रहा है। विद्युत कटौती से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे, बुजुर्ग व बीमार लोग है। जबकि नगर पालिका नौतनवा व आनन्द नगर पंचायत को भरपूर बिजली मिल रही है, जबकि नगर पंचायत सोनौली में 2 से 4 घण्टे ही आपूर्ति किया जा रहा है।
नगर की जनता ने कहा कि गलती एक बार होती है, बार बार नही, जनता अब आवाज़ उठाने लगी है और 2024 में जनता इसका भरपूर जवाब वोट के द्वारा देगी, बिजली कटौती को लेकर नगर के लोगो मे भारी नाराजगी दिखाई दे रही है।
Post a Comment