राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूरा की ढाणी कारोला सांचौर में सघन पौधारोपण किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूरा की ढाणी कारोला सांचौर में सघन पौधारोपण किया



रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर द्वारा संचालित नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब गतिविधि के तहत शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूरा की ढाणी कारोला सांचौर में सघन पौधारोपण किया गया, स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान लादूराम भादू ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट्स ने विद्यालय परिसर में सघन पौधारोपण किया गया, साथ ही विद्यालय के स्काउट प्रभारी छोटू सिंह गाइड प्रभारी रुकमणी विश्नोई ने भी पौधारोपण में सहयोग दिया, भादू ने बताया कि नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब स्काउट गाइड के माध्यम से विद्यालय के अंदर 100 से अधिक पौधे लगाए हुए हैं, जिनमें विद्यालय के स्काउट गाइड इको क्लब के सदस्य पौधों को पानी पिलाने का कार्य करते हैं, और आज जो पौधे लगाए गए हैं, उनकी जिम्मेदारी भी विद्यालय के स्काउट्स और इको क्लब के सदस्य को सौंपी गई है,

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.