इंडो बूमरैंग असोसिएशन अध्यक्ष पर उठा सवाल, खिलाडी का नाम काट अपना नाम भेजा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

इंडो बूमरैंग असोसिएशन अध्यक्ष पर उठा सवाल, खिलाडी का नाम काट अपना नाम भेजा

इंडो बूमरैंग असोसिएशन को पिछले 8 महीनों से मैं प्रमोट करने मे लगा हुआ था, उसी ने मुझे धोखा दिया...डेनियल जोसुवा





प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।


इस वर्ष अगस्त माह में फ़्रांस मे होने वाली बूमरैंग प्रतियोगिता में जिसमें की जर्मनी हेडक्वार्टर्स से खिलाडियों की सूची जारी की गई थी और जिसमें भारत के 3 अन्य खिलाड़ियों संग डेनियल का भी नाम था, डेनियल ने प्रथम मीडिया नेटवर्क को बताया जिस इंडो बूमरैंग असोसिएशन को पिछले 8 महीनों से मैं प्रमोट करने मे लगा हुआ था उसके अध्यक्ष ने यह कहते हुए कि मैंने अभी तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी नहीं खेला है जिसकी वजह से मुझे फ़्रांस जाने वाले खिलाड़ियों की सूची से हटाया जा रहा है, मेरी जगह उन्होंने अपना खुद का नाम खुद ही भेज दिया है, जो सबसे बड़ा सवाल पैदा कर रहा है।

डेनियल ने कहा कि, मैं किसी पर भी व्यक्तिगत टिप्पणी ना करते हुए केवल सार्वजनिक रूप से यह बताना चाहता हूँ कि मैंने इंटर-स्टेट, (जो कि अलग अलग राज्यों के खिलाडियों के भाग लेने के कारण नैशनल स्तर की होती है) मे मैने हाल ही मे 3 कांस्य और एक रजत पदक प्राप्त किया था।

कमेटी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि डेनियल के नाम को लेकर कमिटी मे भी झड़प हुई है। अन्य पदाधिकारीयों ने भी सवाल उठाए हैं कि बिना किसी सलाह मशविरा के यह कदम कैसे उठाया।

कौन है डेनियल जोसुवा....
डेनियल जोसुवा महराजगंज जनपद के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र आदर्श नगर पंचायत सोनौली के निवासी है, डेनियल एक स्वास्थ्य प्रतिभा के धनी तो है ही, वही सबसे पहले क्षेत्र में बूमरैंग खेल को प्रेरित करने के लिए अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास किया, उनके प्रयास से आज महराजगंज जनपद में लोगो को पता चला कि, एक खेल बूमरैंग भी है।

डेनियल जोसुवा के निर्देशन में आज सैकड़ों की संख्या में बूमरैंग से प्रेरित खिलाड़ी है, जो डेनियल जोसुवा को अपना आदर्श मानते है, वही डेनियल के नाम को काट कर इंडो बूमरिंग असोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मोन्ट्रोस खुद ही अपना नाम भेज दिया जिसको लेकर असोसिएशन के लोगो ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है, डेनियल को टीम से बाहर करने की खबर जैसे ही आम हुई तो नगर में चर्चा का बाजार गरमा गया, वही इंडो बूमरैंग असोसिएशन अध्यक्ष के कालगुजरी पर लोगो मे भारी नाराजगी भी देखी गई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.