प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।
नगर निकाय चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे ही नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी व नगर के प्रख्यात समाजसेवी एवं नगर पंचायत सोनौली से अध्यक्ष पद के भाजपा से प्रबल दावेदार कन्हैयालाल साहू व उनके समर्थकों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है।
चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू के भतीजे सोनू साहू के अगुवाई में भारी संख्या में समर्थकों ने नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अपनी उपस्थिति दिखा कर चुनावी ठाप को मजबूती से पेश किया है।
कन्हैयालाल साहू के समर्थन में सोनू साहू ने एक तरफ बड़े बुजुर्गों के पाव छू कर आशीर्वाद लिया तो वही हमउम्र लोगो से गले मिलकर कन्हैयालाल साहू के लिए वोट मांगा, सोनू साहू ने सबसे पहले अपने सहयोगियों के साथ पिपरहिया गांव के मिलन चौक पर लोगो से जब बात करनी शुरू की तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई, सबने कन्हैयालाल साहू को अपना आशीर्वाद दिया, त्रिलोकपुर गांव में पहुचते ही वार्ड वाशियों ने कन्हैयालाल साहू को अपना समर्थन खुल कर दिया।
इसी क्रम में पहुनी, कुनसेरवा में भी भारी संख्या में समर्थकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर सोनू साहू ने कहा कि, कन्हैयालाल साहू किसी पहचान का मोहताज नही है, कन्हैयालाल साहू सोनौली के पुत्र है, आप सबके बीच के आपके मित्र भाई साथी है जो कदम से कदम मिला कर चलने वाले है, इस दौरान कई समर्थक ऐसे भी मिले जो कन्हैयालाल साहू के छात्र जीवन के साथी रहे वह भी उनके करवा में शामिल हो कर जनसंपर्क में चल पड़े।
ज्ञात हो कि भाजपा से चेयरमैन प्रत्याशी टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे कन्हैयालाल साहू एक प्रतिष्ठित व्यापारी व नगर पंचायत सोनौली के प्रमुख समाजसेवी के रूप में अब तक सेवा करते आये है। कन्हैयालाल साहू ने कहा कि वह नगर को विकाश के एक विशेष आयाम तक ले जाने को संकल्प लेकर चुनाव मैदान में है, एक व्यापारी होने के नाते काफी व्यस्त जीवन मे आज समाज सेवा करना बड़ा कठिन काम है, कन्हैयालाल साहू ने बताया कि, हमारे पिता से समाजसेवा साहू परिवार को धरोहर में मिली है, जो कि, निः स्वार्थ भाव से साहू परिवार करते आ रहा है।
इस दौरान सत्येन्द्र सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, नरेन्द्र तिवारी, जनार्दन गुप्ता, सभासद करम हुसैन, मनोज मद्धेशिया, रामप्रीत गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment