हल्के बारिश ने बढ़ाई किसानों की आस, दो दिनों से गरज रहे आकाश, रिमझिम बारिश ने लौटाई मुस्कान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

हल्के बारिश ने बढ़ाई किसानों की आस, दो दिनों से गरज रहे आकाश, रिमझिम बारिश ने लौटाई मुस्कान

प्रतियात्मक चित्रण



प्रथम मीडिया नेटवर्क डेक्स।
सोनौली/नौतनवा/भगवानपुर।

सूखे की मार झेल रहे किसानों ने हर एक जतन कर लिए, अब जा कर शुरू हुई बारिश की फुहारों ने किसानों के मुरझाए चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है, किसानों ने बताया कि अब लग रहा है कि, हमारी धान की फसल सवर जाएगी, किसानों ने बताया कि, फसल को पानी की बहुत जरूरत थी, तपती गर्मी में जमीन में बेवार बन गया है, जो अब तेज बारिश से ही सुधार हो सकता है, किसानों ने इस बार मुस्कुराते हुवे कहा कि, मेघदेव हमसे परीक्षा लेते है, यह सब्र का फल है जो बेहद मीठा है।

किसानों ने कहा कि, सूखे के नाम से हम सब डर गए थे मगर सही समय पर इन्द्रदेव ने किसानों की उजड़ती आस देख कर मेघदेव को बरसने के लिए भेज दिया। किसानों ने भगवान को शुभकामनाएं देते हुवे कहा कि, बारिश की फुहारों के बाद झमाझम बारिश कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.