पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक घायल
नशीम अहमद खान
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेलवा खुर्द निवासी सुरेश पुत्र रामबली ने आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर हमारे ही गांव के मनबढों ने धारदार हथियार से प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया।
पीड़ित के दिए तहरीर के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर हमारे ही गांव निवासी हरिश्चंद्र पुत्र डेबबू, दीपक पुत्र फूल चंद्र व शंभू पुत्र सोहरत तीनों मिलकर 16/ 7/22 को सुबह 9 बजे के करीब हम प्रार्थी रास्ते से घर आ रहे थे तभी उपरोक्त तीनों धारदार हथियार से हम प्रार्थी के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया,हम प्रार्थी अपना बचाव करते हुए किसी तरह से भाग कर जान बचाया।
पीड़ित ने बताया कि धारदार हथियार से कान व हाथ में काफी चोटें आई हैं। पीड़ित ने तहरीर में लिखा है कि उक्त लोगों से हम व हमारा परिवार काफी डरा सहमा हुआ है। इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।
Post a Comment