स्काउट गाइड से जुड़कर छात्र-छात्राओं में सेवा भाव, संस्कार, अनुशासन की भावना जागृत होती है, सुखराम विश्नोई
संवाददाता रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर द्वारा आयोजित आनंदवन गोधाम पथमेड़ा (सांचौर) जिला जालोर में कब स्काउट यूनिट लीडर बेसिक कोर्स के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में सुखराम विश्नोई श्रम एवं राजस्व राज्य मंत्री राजस्थान सरकार, कार्यक्रम की अध्यक्षता राणाराम विश्नोई पूर्व बीईईओ ,मनसुखदास महाराज गौधाम पथमेड़ा , पूनमचंद विश्नोई प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी सांचौर, गजेंद्र देवासी मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी रानीवाड़ा, भंवरलाल विश्नोई प्रधानाचार्य सहायक जिला आयुक्त,दीपाराम देवासी पीईईओ अचलपुर, मोहनलाल सारण व्याख्याता सरनाऊ की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि विश्नोई ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, नशामुक्त, पर्यावरण, सेवाकार्य के लिए अपनी अलग पहचान रखता है। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन स्काउट गतिविधियों में भाग लेने की बात बताई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधि शुरू करने और शिक्षक को हमेशा पुस्तकें पढते की नसीहत दी। जिससे अनुशासन ,मर्यादा और इको क्लब पर्यावरण के प्रति सजग रहे।
उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित ध्यान रखने के लिए खानपान सही रखने और नशामुक्त रहने की नसीहत दी।
शिक्षाविद राणाराम विश्नोई ने अपने शिविरार्थियों को हमेशा नवाचार अपनाने, अपडेट रहने के साथ साथ कर्मशील रहने और शिविर को सार्थक करने की बात बताई।अपने विद्यालयी जीवन स्काउट गाइड जीवन के अनुभव शेयर किये और क्षेत्र में बेहतरीन स्काउट गाइड की गतिविधियों को संचालन की आवश्यकता है।
शिविर संचालक मंडल की तरफ से संचालक छगनलाल लीडर ट्रेनर, शंकर सिंह दहिया लीडर ट्रेनर, हंजारीमल माली ,उदाराम खिलेरी, धीराराम पुरोहित, मनजीराम राणा, लादूराम भादू, भेमाराम चौधरी, कानाराम पारीक, हरिराम मांजू,राजूराम सारण द्वारा स्कार्फ, मोमेंटो प्रदान कर अतिथि सत्कार किया गया। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्काउट क्लेपस्, वेलकम क्लेपस् द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया।
स्काउटर्स द्वारा सुखराम विश्नोई मंत्री को स्काउट गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
अतिथियों द्वारा आग बुझाने के तरीके सहित स्काउट गाइड शिविर का अवलोकन किया ।सांचौर,चितलवाना ही नहीं बल्कि पूरे जालोर जिले में प्रगति कर रहा हैं।
बेसिक कोर्स प्राप्त कर रहे शिविरार्थियों को सीबीईओ सांचौर,सीबीईओ रानीवाड़ा, पीईईओ सरनाऊ, पीईईओ अचलपुर ने संबोधित किया ।
इस बेसिक कोर्स के बाद विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षक गण जालौर जिले की स्काउट गाइड गतिविधियों को ऊंचाइयां प्रदान करेंगे
स्थानीय संघ सांचौर सचिव लादूराम भादू ने तमाम अतिथियों, भामाशाहों का आभार व्यक्त किया ।
आनंदवन गोधाम पथमेड़ा में स्काउट गाइड द्वारा यह पहला शिविर यहां आयोजित किया जा रहा है। आवास की बेहतरीन व्यवस्था देने के लिए आनंदवन गोधाम पथमेड़ा ट्रस्ट का आभार जताया।
शिविर संचालक छगनलाल, शंकर सिंह दहिया द्वारा शिविर संबंधी जानकारी से अवगत कराया ।
शिविर के संचालक छगनलाल ने कहा कि इस बेसिक कोर्स में सांचौर चितलवाना रानीवाड़ा और भीनमाल के 93 अध्यापक, शारीरिक शिक्षक, वरिष्ठ अध्यापक व्याख्याता और प्रधानाचार्य यह प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
संचालक मंडल में लादूराम भादू स्थानीय संघ सांचौर, स्थानीय संघ चितलवाना सचिव उदा राम खिलेरी, हंजारीमल माली सचिव मालवाड़ा आर, मंजी राम राणा, धीराराम पुरोहित, भेमाराम चौधरी, हरिराम विश्नोई , रुपाराम चौहान , कानाराम पारीक ,देराम विश्नोई पूर्ण रूप से प्रशिक्षण दे रहे हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार प्रजापत, किशनलाल, किशोर कुमार,श्याम ढाका,कमलेश कुमार ,कृष्ण कुमार, अमृत कुमार शारीरिक शिक्षक सहित बड़ी संख्या में कब स्काउटर्स यूनिट लीडर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
Post a Comment