छात्रावास की आदिवासी छात्राओं का भव्य स्वागत कर प्रवेश दिया
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में छात्रावास की आदिवासी बालिकाओं का भव्य स्वागत कर प्रवेश दिलाया गया । विद्यालय भाग दो के व्यवस्था प्रभारी शिक्षक गोपाल सिंह राव ने बताया कि सिरोही शहर में आदिवासी बालिकाओं के लिए नया सरकारी छात्रावास खुला है । जिसमें 50 आदिवासी बालिकाएं रहकर अध्ययन करेगी ।जिनमें बालिकाओं का चयन राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित मानदण्डों पर हुआ । कक्षा 6 से 12 तक की चयनित बालिकाएं सिरोही शहर की स्कूलों में अध्ययन करेगी ।संस्था प्रधान श्रीमती हीरा खत्री तथा व्यवस्था सहयोगी शिक्षक गोपालसिंह राव ने छात्रावास की वार्डन श्रीमती शर्मिला डाबी से संपर्क करके बालिकाओं को बालिका विद्यालय में प्रवेश दिलवाने का निवेदन किया ।संस्था प्रधान श्रीमती हीरा खत्री ने बालिकाओं को बेहतर सुविधाएं देने का कहा । नव प्रवेशित बालिकाओं का विद्यालय परिवार ने पुष्पा हार पहनाकर , मौली बांधकर, मुंह मीठा कर के स्वागत किया । स्वागत कार्यक्रम में संस्था प्रधान श्रीमती हीरा खत्री , प्रवेश प्रभारी श्रीमती अनीता चौहान,प्रमिला पोरवाल , सुमन कुमारी, कुसुम परमार ,कल्पना चौहान , प्रतिभा आर्य , सुरेश कुमार शर्मा , गोपालसिंह राव , दिनेश सुथार उपस्थित रहे ।
Post a Comment