गाइडर शर्मा को जोधपुर रत्न समारोह में किया सम्मानित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गाइडर शर्मा को जोधपुर रत्न समारोह में किया सम्मानित



संवाददाता रणजीत जीनगर

जोधपुर:- मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद  जोधपुर द्वारा होटल मारवाड़ एक्सीलेंसी भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें जैसलमेर की सामाजिक कार्यकर्ता मधु शर्मा को रत्न सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया । वही सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मधु शर्मा गाइड, वह गाइड कैप्टन भी है जैसलमेर में बेटी बचाओ ,पर्यावरण सुरक्षा अभियान की तैयारी भी कर रही है  वही स्काउट गाइड क्षेत्र में भी सम्मानित हुए है। इस अवसर पर जैसलमेर के रोवर सूजाराम ,नेमीचंद रेंजर ललिता जैन ,भावना शर्मा, लाजवंती राठौर वह स्काउट गाइड परिवार  एवं कार्यकर्ताओं ने बधाइयां दी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.