गरीब मजदूर महिला को मजदूरी मांगना पड़ा भारी
दबंगों ने महिला मजदूर को पीटा
नसीम खान यूपी प्रभारी के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट
======================================
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरहनी में महिला मजदूर द्वारा अपनी मजदूरी मांगने पर उसे गांव के ही दबंग द्वारा मारने पीटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित महिला के द्वारा स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोपी व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरहनी टोला गणेश पुर गुंजा पुत्री गणेश गांव के ही जोगिंदर पुत्र सुक्खू के घर मजदूरी की थी , पीड़िता के द्वारा जब उक्त व्यक्ति से मजदूरी मांगा गया तो उसे मजदूरी मांगना नागवार लगा और पीड़िता को भला-बुरा कहते हुए उसे बुरी तरह मारा-पीटा, जिस से पीड़िता घायल हो गयी , पीड़िता गुंजा ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष बीतने के बाद भी हम गरीब लोग गुलामी की जंजीरों से जकड़े हुए हैं और मजबूर हैं, मेहनत मजदूरी करते हैं फिर भी हम मजदूर को मजदूरी नहीं देते हैं उल्टा हमीं को मारपीट कर घायल कर दिया जाता है। पीड़िता के द्वारा स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय ने कहा कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment