तेंदुए के हमले से किसान घायल, सीएचसी लक्ष्मीपुर में चल रहा है इलाज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तेंदुए के हमले से किसान घायल, सीएचसी लक्ष्मीपुर में चल रहा है इलाज




नसीम खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
====================================
नौतनवां तहसील क्षेत्र के एक गाँव का किसान अपने भैंस को चराने बँधे पर गया हुआ था, कि अचानक तेंदुए ने हमला बोल दिया लेकिन किसान ने मुँह तोड़जवाब दिया। गाँव सेमरहवा निवासी राजेश राजभर पुत्र ब्रिज नारायण बंधे पर अपनी भैंस को नहाने व चराने के लिए बँधे पर गया हुआ था, कि अचानक जंगल से तेंदुआ बाहर निकलकर किसान पर हमला बोल दिया। लेकिन तेंदुए के हमले पर किसान राजेश राजभर लगभग 5 मिनट तक बहादुरी से डटा रहा। परंतु तेंदुए के हमले में घायल किसान कितना देर टिक पाता किसान ने जोर जोर से शोर मचाया और आसपास के लोग किसान की सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुँचे तक जाकर तेंदुए ने किसान को छोड़कर जंगल मे भाग गया। घायल किसान राजेश राजभर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर उपचार के लिए लाया गया। सीएचसी लक्ष्मीपुर के डॉक्टर अरुण कुमार ने इलाज किया और कहा कि घायल किसान का इलाज किया गया और सकुशल है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.