जिलाधिकारी महराजगंज ने पांच आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा को किया समाप्त
नसीम खान/यूपी प्रभारी के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट
=============================
जनपद महराजगंज के कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार द्वारा सूचित किया गया है कि जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली में सुधार व लाभर्थियों तक शासन की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्य करने में असमर्थता के आधार पर निचलौल में 03 एवं धानी व फरेंदा में 01-01 आंगनवाडी कार्यकत्रियों की मानदेय सेवा को समाप्त कर दिया गया है। साथ ही कार्य में लापरवाही पाये जाने पर एक दर्जन से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार समस्त मुख्य सेविकाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया जाता है कि शासन की मंशा के अनुरूप जमीनीस्तर पर विभागीय योजनाओं का कुशल क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें, जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी विभागीय योजनाओं के लाभ से वंचित न रहने पायें।
उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केंन्द्र का नियमानुसार संचालन एवं विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लाभर्थियों तक पहुँचाने के लिए सघन निरीक्षण/पर्यवेक्षण किया जा रहा है। समस्त CDPO को इस संदर्भ में निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में किसी आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायक आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बिना सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किये केंद्र से अनुपस्थित रहने एवं पोषाहार वितरण में लापरवाही पाये जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री / सहायिका/मुख्य सेविका के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Post a Comment