नेहरू युवा केंद्र दौसा ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस, जिला खेल अधिकारी ने नशा न करने के लिए दिलाई शपथ
न्यूज रणजीत जीनगर
दौसा:- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र, दौसा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी मान सिंह ने युवाओं को शपथ ग्रहण करवाकर तंबाकू निषेध का संकल्प दिलवाया।
इस अवसर पर सिंह नें उपस्थित युवाओं को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अपने निजी अनुभव से अवगत करवाया।
जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा जिले के सभी ब्लॉक में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के नेतृत्व में युवा मंडल, महिला मंडल एवं स्वयंसेवकों के माध्यम से तंबाकू के सेवन से संबंधित जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए है।
शपथ ग्रहण के दौरान एपीए रमाशंकर शर्मा, कजोड़, कानाराम, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बैजूपाड़ा राकेश कुमार मेहरा, अशोक कुवाल, योगेश कसाना, , दुर्गेश गौतम, राजेश गुर्जर, सचिन मीणा, मीना गुर्जर, मीना कुमारी गुर्जर, पन्नादाय महिला मंडल जयपुरा अध्यक्ष रेखा सैनी, ममता शर्मा, लखन सिंह, प्रियंका पिंगोलिया सहित जिले में 500 से अधिक युवाओं नें भाग लिया।
Post a Comment