अंतराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर निकाली जन चेतना रैली
_बच्चों में हुई पोस्टर व निबन्ध प्रतियोगिता व दिलाई शपथ
न्यूज रणजीत जीनगर
राजसमंद:- जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली संचालित 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अनिरूधि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे | प्रशिक्षणार्थीयों ने जन चेतना रैली निकालकर आम जन में तम्बाकु रहित जीवन जीने की अपनी मंशा को आम जन तक पहुंचाया। जिला संगठन आयुक्त छैलबिहारी शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर जो 17 मई से 25 जुन 2022 तक संचालित किया जा रहा है। इस शिविर में बालक-बालिकाओं ने प्रातःकालीन सेशन में जन चेतना रैली निकाली जिसको जिला संगठन आयुक्त छैल बिहारी शर्मा व स्थानीय संघ राजसमंद के सचिव धर्मेन्द्र गुर्जर ने हरी झण्डी बताकर रवाना किया। रैली विद्यालय प्रांगण से होती हुई विवेकानन्द चौराया, पुलिस चौकी के सामने होते हुए नया अखाड़ा के पास कुमावत मोहल्ला होती हुई छापरिया भैरूजी के सामने से पुनः विद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई रैली में बालक बालिकाएँ तम्बाकु के प्रभाव से होने वाले नुकसान से संबंधित नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर छैल बिहारी शर्मा जन प्रिय ने प्रेरक गीतों, कविताओं के माध्यम से अपनी वार्ता प्रस्तुत की जिसमें तम्बाकु से होने वाली बिमारियाँ व हानियों के बारे में बताया।
शिविर संचालक धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद एवं स्थानीय संघ राजसमंद द्वारा आयोजित इस शिविर में अंतराष्ट्रीय विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर पोस्टर व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में टीना गमेती प्रथम, किरण सुमन में द्वितिय व लोला गमेती तीसरे स्थान पर रहो जुनियर वर्ग में खुशी शर्मा प्रथम, कोमल वैष्णव द्वितिय व शैला सुमन तृतीय स्थान पर रही पोस्टर प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में वन्दना राठौड प्रथम, जान्हवी सालवी व वर्षा कुमादत द्वितिय व ममता राजपूत व अनुष्का कुमावत तृतीय स्थान पर रही जुनियर वर्ग में ईशिका कुमावत प्रथम, ईशिका त्रिपाठी द्वितिय एवं दिव्यांश सालवी तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक दल में रोशनलाल रेगर अशोक कुमार वर्मा व चन्द्रशेखर पालीवाल ने अपनी महत्ति भुमिका का निर्वहन किया।
शिविर के सहायक संचालक राकेश सांचीहर ने बताया कि इस अवसर पर बालक-बालिकाओं को राजकीय बालिका
उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली की व्याख्याता चन्द्रवन्दना कुमावत ने नशा रहित जीवन जीने की व अपने
परिवार वालों को भी नशा रहित जीवन जीने की शपथ दिलाई। रैली का नेतृत्व रोशनलाल रेगर, राजेश तैलंग,
अशोक वर्मा, नीतुबाला शर्मा, कैंसर सालवी, दारा सिंह चन्द्रशेखर पालीवाल व धर्मेन्द्र गुर्जर ने किया।
शिविर में बालक बालिकाओं को डान्स सॉफ्ट टॉयज, वेस्ट से बेस्ट बनाना, मेहन्दी कम्प्युटर, मेकम, ब्युटिशियन, इंगलिश स्पोकन व स्केटिंग का प्रशिक्षण नेहा कुमावत, रितिका कुमावत, निलोफर बानु डिम्पल देवडा पुनम गुर्जर, यहीना साहु दक्ष प्रशिक्षक अपनी कलाओं को बालक बालिकाओं तक पहुंचा रहे है। शिविर 25 जून तक चलेगा शिविर में अन्तिम दो दिनों तक ही प्रवेश दिया जायेगा।
Post a Comment