भारतीय जनप्रतिनिधियों ने नेपाल के सिद्धार्थ नगर मेयर से की मुलाकात, सुविधा काउंटर बढ़ाने के प्रस्ताव पर बनी सहमति - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारतीय जनप्रतिनिधियों ने नेपाल के सिद्धार्थ नगर मेयर से की मुलाकात, सुविधा काउंटर बढ़ाने के प्रस्ताव पर बनी सहमति




प्रथम 24 न्यूज़ डेस्क।
सोनौली महराजगंज।

अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली के नेपाल कस्टम (भंसार) बेलहिया शाखा पर भारतीय वाहनों के नेपाल प्रवेश को सुगम बनाने को लेकर सोनौली के जनप्रतिनिधियों का टीम आज सिद्धार्थ नगर पालिका के मेयर से मुलाकात कर नेपाल के सिद्धार्थ नगर पालिका भ्रमण क्षेत्र व अन्य पर्यटन भ्रमण क्षेत्र को लेकर काफी समय तक बात-चीत हुई, वही मुलाकात में कन्हैयालाल साहू ने नवनिर्वाचित मेयर को फूलमाला पहना कर शुभकामना देते हुवे मुह मीठा कराते करा कर बधाई दी।



इस दौरान भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थापित बेलहिया भंसार कार्यालय पर भारतीय वाहनों के नेपाल के भैरहवा नगर में प्रवेश को लेकर एक सुविधा अनुमति काउंटर होने से भारतीय वाहनों को लंबा लाइन लग जाता है जिससे कई घण्टो बॉर्डर पर समय निकल जाता है, जिससे वह लोग नेपाल में ज्यादा समय नही बिता पाते है। ऐसे में नेपाल को रोजाना लाखो रुपये पर्यटन से जुड़े संसाधनों के नुकसान हो रहा है।



उक्त समस्याओं से रूबरू कराते हुवे प्रतिष्ठित समाज सेवी व नगर पंचायत सोनौली के प्रबल अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू ने सिद्धार्थ नगर मेयर इश्तियाक अहमद खान से मुलाकात में अपनी बात रखी, वही कन्हैयालाल साहू ने कहा कि सोमवार से शुक्रवार तक बेलहिया भंसार पर भारतीय वाहनों की लम्बी लाइन की समस्या देखते हुवे कम से कम तीन काउंटर सुविधा के लिए संचालन किया जाए व शनिवार व रविवार को कम से कम 5 काउंटर बनाया जाए जिससे लोगो का बॉर्डर पर समय बर्बाद ना हो, उक्त चर्चा के बाद मेयर ने मौके पर ही कस्टम सीडीओ से फोन पर बात करते हुवे जनसमस्याओं को अवगत कराया, जिसके सापेक्ष सीडीओ कस्टम ने आश्वासन दिया कि शुक्रवार से प्रतिदिन दो काउंटर संचालित किया जाएगा व शनिवार रविवार को तीन सुविधा काउंटर खोला जाएगा।



जानकारी देते चले कि, नेपाल के सिद्धार्थ नगर के नवनिर्वाचित मेयर इश्तियाक अहमद खान व नगर पंचायत सोनौली चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू बहुत पुराने मित्रों में से एक है, दोनों नेताओं के मित्रता व सहयोग का परिणाम है कि नेपाल भंसार पर सुविधा काउंटर बढ़ाएं जा रहे है, इस भेंटवार्ता में कन्हैयालाल साहू ने कहा कि मित्र राष्ट्र नेपाल के मित्र ने भारतीय वाहन स्वामियों की समस्याओं को देखते हुवे दोस्ती का ख्याल रखा।

इस शिष्टाचार भेंटवार्ता के दौरान मुख्य रूप से नगर पंचायत सोनौली के मनोनीत सभासद व भाजाप के मण्डल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, भाजपा नेता जितेन्द्र जायसवाल, जनार्दन गुप्ता, भाजपा युवा नेता नरेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.