Sonauli city: सबके लिए आवास आवेदन कैम्प आयोजन में पहुचे नगर के भारी संख्या में लोग, 1238 आवेदन जमा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli city: सबके लिए आवास आवेदन कैम्प आयोजन में पहुचे नगर के भारी संख्या में लोग, 1238 आवेदन जमा



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

सोनौली, महराजगंज।



नगर में स्थित एक मैरेज हाल में प्रधानमंत्री आवास योजना व शिकायत के निस्तारण के लिए आज बुधवार को कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे नगर पंचायत सोनौली के सभी वार्डों के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्राप्त करने के लिए आवेदन किया।

ऐसे हजारों पात्रों के आवेदन प्राप्त हुए जिनको अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला था।



नगर पंचायत कार्यालय द्वारा बताया गया कि 1238 पात्रो का आवेदन जमा हुआ है।


ऐसे में वरिष्ठ समाजसेवी व चेयरमैन प्रत्याशी-कन्हैया लाल साहू, नगर पंचायत सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी व भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सभासदों, नगर पंचायत कर्मियों द्वारा आवास योजना कैम्प में आए आवेदको का आवेदन जमा करवाया गया।



इस मौके पर अधिशासी अधिकारी, राजनाथ यादव, परियोजना अधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, मनोनीत सभासद-प्रेम जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, प्रेमनाथ सिंह, सभासद वकील अहमद, सभासद राजकुमार नायक, हरि लोधी, भाजपा बूथ अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी, भाजपा आईटी सेल धर्मेंद्र जायसवाल  सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.