ग्रीष्मकालीन कौशल विकास शिविर जिविकोपार्जन का साधन टी. आर. मीना
न्यूज रणजीत जीनगर
जालोर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, जालोर के द्वारा आयोजित 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर 17 मई से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमानशाला जालोर में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर. मीना एवं जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि. मुख्यालय जालोर ने अवलोकन किया इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. मीना ने कहा की राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार जिले में 5 स्थानों पर ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे है। इन प्रशिक्षण शिविरों में छात्र-छात्राएं एवं महिलाएं अपने जिविकोपार्जन के लिए कुछ न कुछ मन व लगन से सीख रहे है। जो इनके भविष्य के लिए लाभदायक होगा।
चुन्नीलाल परिहार ने कहा की स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा इस ग्रीष्मकाल में इन बालक बालिकाओं को जो हुनर सीखाया जा रहा है। जो आने वाले समय में इनको लाभ होगा। जैसे सिलाई सीखकर अपना व परिवार के सदस्यों के कपड़े सीलना मेहन्दी सीखकर व्याव शादी में दूसरो के हाथों पर लगाकर अपने परिवार के लिए कुछ आमदनी अर्जित कर सकते है। इस शिविर में छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर, सिलाई, ब्यूटिशियन पार्लर, मेहन्दी एवं नृत्य सिखाया जा रहा है।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट एम. आर. वर्मा ने शिविर का अवलोकन कराया और शिविर में आयोजित अन्य गतिविधियों से अवगत कराया।
इस शिविर में मनोज दवे, श्रीमती राधा चौधरी श्रीमती अन्जू देवी, सुश्री रुपा कुमारी, सुश्री संतोष कुमारी, मिहिर कुमार, सत्यप्रकाश छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दे रहे है।
Post a Comment