भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए लगाये परिंडे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए लगाये परिंडे



न्यूज रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर मैं इस भीषण गर्मी में  पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए, इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट एम.आर. वर्मा ने बताया कि  जिला मुख्यालय जालौर के तत्वाधान में नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब के सदस्यों एवं स्काउट गाइड व स्काउटर गाइडर जिले के विद्यालयों विद्यालयों सार्वजनिक स्थानों एवं अपने घरों पर करीब 11000 हजार  परिंडे एवं चुगा  पात्र पक्षियों  के लिए लगाएंगे, और उनमें समय-समय पर पानी और पक्षियों के लिए चुगा डालने का कार्य करें, इस अवसर पर लादूराम भादू, उदाराम खिलेरी, हजारीमल माली, सोहनलाल टेलर, घनश्याम कुमार व्यास, कपिल मुद्गल, बखेडूराम, दलपत सिंह जोधा, कानाराम, सरवन कुमार आदि उपस्थित थे,

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.