SONAULI CITY: नवरात्र के पावन पर्व पर सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने माँ का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।
आज चैत्र रामनवमी के पावन पर्व पर नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नं०7 राहुलनगर में स्थित प्रख्यात कोटही माता मंदिर पर पहुँचे शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि आदर्श नगर पंचायत सोनौली माँ कोटही का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किये एवं नगर के सुख समृद्धि की कामना किये इसके साथ ही साथ शिवम त्रिपाठी ने मंदिर परिसर में आये सभी श्रद्धालुओं को चैत्र रामनवमी की शुभकामना प्रेषित करते हुए लोगों में फल वितरित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उक्त वार्ड के सभासद प्रदीप नायक अमीर आलम, व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह, रामानन्द रौनियार संजय तिवारी, संतोष पाण्डेय, भोलेनाथ मद्धेशिया, आशुतोष त्रिपाठी, असर्फी लाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
Post a Comment