Blossoms play way the school-sonauli: ब्लॉसम्स प्लेवे एंड द स्कूल सोनौली में बच्चों में बाँटा गया प्रशस्ति पुरस्कार
👉 पुरस्कार प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिलें
👉 मुख्य अतिथि दीपक बाबा ने बच्चों को पुरस्कृत किया
👉 सोनौली में शिक्षा क्षेत्र में blossoms team ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया...दीपक बाबा
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
सरहदी महत्व का स्थान व भारत नेपाल के सीमा पर सरहदी कस्बा आदर्श नगर पंचायत सोनौली स्थित ब्लॉसम्स प्लेवे एंड द स्कूल में बीते शैक्षणिक वर्ष में अव्वल स्थान प्राप्त किये बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया।
सर्वप्रथम स्कूल की प्राचार्या शिखा विश्वकर्मा द्वारा मुख्य अतिथि रहे दीपक बाबा को बैच लगाकर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात दीपक बाबा ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को बारी बारी से पुरस्कार वितरित किया और बच्चों को आगे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि सोनौली नगर में अच्छी शिक्षा का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म ब्लॉसम्स प्लेवे एंड द स्कूल है।
प्रबंधक सन्नी कुमार गुप्ता के अगुवाई में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर अग्रसर शैक्षिक संस्थान ब्लॉसम्स प्लेवे एंड द स्कूल बच्चों के मानसिक, संस्कृति व शारिरिक विकाश को लेकर तत्परता से लगा हुआ हुआ, आदर्श नगर पंचायत सोनौली को प्रथम प्लेवे स्कूल देने वाले सन्नी कुमार गुप्ता ही है, जो नन्हें मुन्ने बच्चों को अपने विद्यालय में शिक्षा प्रदान कर रहे है।
इसी क्रम में स्कूल प्रबन्धक सन्नी गुप्ता ने कहा कि चूंकि प्राथमिक शिक्षा ही बच्चों का नींव है और जब नींव मजबूत होगा तो भविष्य भी उज्ज्वल होगा इस उद्देश्य के साथ हम बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं और आगे भी नई शिक्षा प्रणाली के साथ करते रहेंगे जो बच्चों के मानसिक और सामाजिक विकास में सहायक होगा। ब्लॉसम्स प्लेवे एंड द स्कूल सोनौली में बच्चों में बाँटा गया प्रशस्ति पुरस्कार पुरस्कार प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिलें।
अन्त में प्रबन्धक सन्नी गुप्ता और स्कूल परिवार द्वारा दीपक बाबा को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन मिस स्वपनिल साहू ने किया। इस अवसर पर रंजीत मद्धेशिया, उमाकान्त मद्धेशिया, अमजद खान, विवेक मिश्रा, मिस अंकिता अग्रहरी, मिस अफसर जहाँ, मिस सबीना, मिस माही शाह सहित सभी बच्चे और स्टाफ़ मौजूद रहें।
Post a Comment