स्काउट्स के एक शिष्टमंडल ने कैबिनेट मंत्री को स्काउटिंग स्पेशल कोटे के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्काउट्स के एक शिष्टमंडल ने कैबिनेट मंत्री को स्काउटिंग स्पेशल कोटे के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर

दौसा:-  भारत स्काउट व गाइड को सरकारी भर्तियों में अलग से कोटा एंव बोनस अंक को लेकर जिला मुख्यालय अलवर व दौसा के स्काउट व गाइड के योग्यता धारी एंव कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली को मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मुख्यमंत्री ने अपने बजट सत्र में स्काउट व गाइड को स्पोर्ट्स कोटे के सामान स्पेशल कोटा व बोनस अंक देने की घोषणा की थी।

सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया है कि आगे होने वाली कैबिनेट मीटिंग में भारत स्काउट व गाइड के स्पेशल कोटे को लेकर बात रखी जाएगी।

शिष्टमंडल द्वारा कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपते समय हमने अपनी मांग रखी और अतिशीघ्र मांगो को पूरा करने का निवेदन किया।

जिसमे विभिन्न स्काउट व गाइड के योग्यता धारी रोवर स्काउट मौजूद रहे।

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त देवेंद्र कुमार मीणा, सौरभ शर्मा, अजय यादव, राकेश सैनी,राकेश कुमार मेहरा, रमजान खान, राज्य पुरस्कार प्राप्त जितेंद्र कौशिक, निखिल मीणा, भरत लाल रेबारी, गुलाब, घनश्याम सैनी, हितेश मीणा, सौरभ ठक्कर आदि रोवर स्काउट मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.